CSBC Bihar Police Constable Recruitment Exam Update 2021: बिहार पुलिस कांस्टेबल होमगार्ड चयन परीक्षा का पेपर रविवार को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही सुबह 10:10 बजे वायरल हो गया. यह पेपर कटिहार शहर के परीक्षा केंद्र उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय से वायरल हुआ. बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने के मामले में संबंधित परीक्षार्थी और वीक्षक मिथिलेश कुमार राय को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. परीक्षार्थी विक्रम कुमार मंडल रौतारा थाना क्षेत्र के रमेली निवासी है. प्रशासन ने परीक्षार्थी विक्रम का मोबाइल जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है.
प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. जिसकी जांच शुरू हो गई है. प्रशासन के मुताबिक़ प्रश्नपत्र वायरल मामले में उमा देवी मिश्रा गर्ल्स उच्च विद्यालय के अन्य शिक्षकों या किसी अन्य लोगों की संलिप्ता की भी जांच की जा रही है इस मामले की जांच में जो भी लोग दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कैसे लीक हुआ पेपर?
बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा अपने शेड्यूल टाइम 10.00 बजे से कथर के उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई. इस परीक्षा केंद्र पर 228 के सापेक्ष 208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से कक्षा संख्या 9 के एक परीक्षार्थी विक्रम ने मोबाइल से पेपर का फोटो खींच लिया जिसे बाथरूम में जाकर वायरल कर दिया जिसकी सूचना अन्य परीक्षार्थियों ने वीक्षक से की. वीक्षक ने परीक्षार्थी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया.
क्या रद्द होगी परीक्षा?
परीक्षा का पेपर वायरल हो जाने के बाद अभी तक परीक्षा को रद्द करने के संदर्भ में कोई अपडेट नहीं आया है.
आपको बतादें कि केंद्रीय चयन पर्षद {सिपाही भर्ती} द्वारा बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही {ड्राईवर कांस्टेबल} के 1722 और होमगार्ड कांस्टेबल के 551 पदों पर नियुक्ति हेतु जारी किये विज्ञापन संख्या 05/2019 के क्रम में कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा 3 जनवरी 2021 और 24 जनवरी को प्रस्तावित थी. इसी कर्म में बिहार पुलिस होमगार्ड कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 24 जनवरी 2021 को आयोजित की गई.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI