CSBC द्वारा आयोजित कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उनके लिए अच्छी खबर है. अब सीएसबीसी यानी सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने प्रोहिबिशन, एक्साइज एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी किया है. जो उम्मीदवारों लिखित परीक्षा में सफल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा और इस फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 26 अप्रैल 2022 को आयोजित होगा.
जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते है अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: फिर होम पेज पर दिख रहे टैब पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब उम्मीदवार के सामने परिणाम का एक नया पेज खुलेगा और यहां सभी आवश्यक जानकारी को भर कर वे सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- चरण 5: उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल पाएंगे.
रिक्ति विवरण
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत बिहार में मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के 365 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से लेकर के 53000 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाएगा.
HPPSC ने जारी किया इस भर्ती का इंटरव्यू शेड्यूल, यहां क्लिक कर देखें
Dr. BR Ambedkar Jayanti: डॉ अंबेडकर के इन विचारों को अपनाकर आप भी बनाएं अपने जीवन को बेहतर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI