CSBC Driver Constable Exam 2020: 3 जनवरी को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड
Central Selection Board Of Constable, Bihar ने सीएसबीसी ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड.
CSBC Bihar Driver Constable Admit Card 2020 Released: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने सीएसबीसी ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीएसबीसी ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा 2020 दे रहे हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है - csbc.bih.nic.in.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि सीएसबीसी परीक्षा की रोल नंबर वाइज परीक्षा सेंटर की लिस्ट कल यानी 11 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. लिस्ट अपलोड हो जाने के बाद कैंडिडेट वहां से अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं.
पहले यह परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित होनी थी जिसे बढ़ाकर जनवरी महीने के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 05/2019 के अंतर्गत निकली थी.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी csbc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Download your e-admit card for written examination scheduled for January 3, 2021 for Driver Constable.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस नये पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Download Driver Constable Written Examination Admit Card’.
- इस पर क्लिक करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा.
- इस नये पेज आपसे आपके लॉगइन क्रेडेंशियल्स पूछे जाएंगे.
- अपने डिटेल सही-सही भरें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
03 जनवरी 2021 को यह परीक्षा सुबह दस से दोपहर बारह के बीच आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पहुंच जाना है. कोविड की वजह से पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है इसलिए कैंडिडटे्स से अनुरोध है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र के लिए निकलें.
बाकी किसी भी प्रकार के ताजा अपडेट को जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
IAS Success Story: बार-बार असफल हुईं पर नहीं हारी हिम्मत, झारखंड की यह बेटी ऐसे बनी IAS ऑफिसरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI