CSBC Fireman Recruitment Exam Date 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने फायरमैन भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित की, जानें पूरा शेड्यूल़
फायरमैन के 2380 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है. इंटरमीडिएट पास युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CSBC Fireman Recruitment Exam Date 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने हाल ही में फायरमैन भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 06 जून 2021 को आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इन 2480 पदों के लिए आवेदन 24 फरवरी 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है. इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन 24 फरवरी 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 06 जून 2021 को किया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद आगामी प्रक्रिया के बारे में सूचना जारी की जाएगी.
जरूरी योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क
फायरमैन के इन पदों के लिए इंटरमीडिएट पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क की बात करें, जो जनरल, ओबीसी व अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क है. वहीं एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 112 रुपए है. आवेदन शुल्क डिजिटल तरीके से जमा हो सकता है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in/Default.htm पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा, जिसे आवेदन से पहले अच्छी तरह पढ़ लें. गलती होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI