सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड का परिणाम घोषित कर दिया है. वे उम्मीदवार जो CSBC फॉरेस्टर और फ़ॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे CSBC बिहार की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in  पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.


परीक्षा में कुल 968 उम्मीदवार हुए हैं पास


बता दें कि बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में, 2,90,682 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिनमें से 75 को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया था. लिखित परीक्षा के लिए शेष 2,90,607 उम्मीदवारों की जांच की गई. परीक्षा में कुल 968 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में चयनित उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए उपस्थित होंगे. CSBC फॉरेस्ट गार्ड PET   मई 2021 के महीने में आयोजित की जानी हैं.


बिहार फॉरेस्टर पीईटी 2021


वहीं बिहार पुलिस फॉरेस्टर गार्ड परीक्षा में कुल 1,43,588 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया और 44 को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. शेष 1,43,544 उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा हुई, जिसमें से 472 फिजिकल राउंड के लिए योग्य हैं. सभी योग्य उम्मीदवार अब CSBC फॉरेस्टर पीईटी में भाग लेंगे जो मई 2021 में होनी है.


CSBC फॉरेस्टर और फ़ॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट को कैसे चेक करें ?


उम्मीदवारों को CSBC फ़ॉरेस्टर और फ़ॉरेस्ट गार्ड परिणामों की जाँच करने और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए.


1-CSBC बिहार की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं


2-होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है " पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में वनपाल के पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए परिणाम" या " पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए- परिणाम"


3-इसके बाद CSBC वेबसाइट का एक नया पेज ओपन हो जाएगा


4-कंट्रोल और एफ की टाइप करें, फिर अपना रोल नंबर दर्ज करें.


5-यदि आपका रोल नंबर स्क्रीन पर हाइलाइट हो जाता है, तो आप लिखित परीक्षा में क्वालिफाई कर गए हैं.


6-इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लें


ये भी पढ़ें


SSC CHSL Exam Postponed: कर्मचारी चयन आयोग ने स्थगित की CHSL परीक्षा , जल्द नई तारीखों का होगा ऐलान


IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पहले प्रयास में पास की, अच्छी रैंक नहीं मिली तो दूसरा प्रयास किया और प्रियांक बने आईएएस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI