इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने ऑफिशियली ICSI CSEET एडमिट कार्ड 2021 जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. बता दें कि एडमिट कार्ड आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर 29 अप्रैल 2021 यानी आज दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा. उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है जानकारी


ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा गया है, " कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट  (CSEET)  शनिवार, 8 मई, 2021 को आयोजित किया जाना है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट लिंक https://www.icsi.edu/cseet/or https://tinyurl.com/yjhmd98k पर जाकर डाउनलोड करें. एडमिट कार्ड 29 अप्रैल, 2021 को 02:00 बजे से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. एडमिट कार्ड CSEET पंजीकरण संख्या (अर्थात विशिष्ट आईडी) और जन्म तिथि दर्ज करके डाउनलोड किया जा सकेगा.”


8 मई 2021 को आयोजित होनी है परीक्षा


आईसीएसआई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सीएसईईटी 2021 का आयोजन ऑनलाइन रिमोट-प्रॉक्टर्ड मोड में बिना वायवा-वोस के 8 मई 2021 को किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में कैंडिडेट अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप, यूपीएस और अबाधित इंटरनेट और दूसरे जरूरी टेक्निकल संसाधनों के साथ अपने घर से या किसी शांत जगह से शामिल हो पाएंगे.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड


उम्मीदवारों को अपना सीएसईईटी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए संस्थान के पोर्टल icsi.edu पर सीएसईईटी पोर्टल, icsi.edu/student/cseet पर जाना होगा. अगले स्टेप में लेटेस्ट सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करें. अब नये पेज पर जाएं और अपनी डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर आदि) भरें. इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. 


ये भी पढ़ें


BRO Recruitment 2021: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में 627 पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी


IAS Success Story: यूपीएससी के लिए अच्छी रणनीति बनाई और पहले ही प्रयास में मुकुंद को मिली सफलता, जानिए उनकी कहानी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI