CSEET 2021: 8 मई को होगी सीएसईईटी परीक्षा, ICSI ने रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के लिए जारी की गाइडलाइन्स
CSEET 2021: सीएसईईटी परीक्षा 8 मई को आयोजित की जाएगी. हालांकि कोविड-19 के कारण अभ्यर्थी इस साल यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में यानी घर से देंगे. बता दें कि ICSI ने रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दी हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 8 मई को कंपनी सेक्रेटरी एक्ज़ीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) आयोजित करेगा. कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल यह परीक्षा टेस्ट सेंटर्स में न होकर रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में होगी, जिसमें कैंडिडेट अपने घरों से या अपनी सुविधा के मुताबिक अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से परीक्षा दे सकते हैं.
ICSI ने पिछले CSEET के टेक्निकल सेशन वेब लिंक भी जारी किए हैं
एक रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में, आवेदक अपने घरों से टेस्ट दे सकते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इनविजिलेट किया जाएगा. बता दें कि आवेदकों की सुविधा के लिए ICSI ने पिछले CSEET के लिए आयोजित टेक्निकल सेशन के वेब लिंक भी जारी किए हैं कि कैसे परीक्षा आयोजित की जाएगी और कैसे एक रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड टेस्ट कन्वेन्शनल टेस्ट से अलग होता है. इस मोड में, छात्र घर से टेस्ट देंगे लेकिन और उन्हें रिमोटली प्रॉक्टर्ड या इनविजिलेट किया जाएगा.
CSEET 2021: रिमोट- प्रॉक्टर्ड मोड के लिए गाइडलाइन्स
1. CSEET के लॉजिकल पार्ट को सॉल्व करने के लिए कैलकुलेटर, पेन, पेपर किसी की भी अनुमति नहीं है.
2. इयरफ़ोन, हेडफ़ोन की बिल्कुल अनुमति नहीं है. ऐसी चीजों की जगह माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
3. जब तक आप सिस्टम में लॉग इन नहीं होते हैं, तब तक आप मोबाइल फोन के जरिए किसी भी मदद के लिए आईसीएसआई से संपर्क कर सकते हैं. लॉगइन करने के बाद, मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है और आप किसी भी प्रश्न के लिए वहां उपलब्ध चैट-बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं.
4. वेब कैमरा और माइक्रोफोन अनिवार्य हैं।
5. हॉटस्पॉट के लिए मोबाइल का उपयोग करने की अनुमति है. हालांकि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन को छूने की अनुमति नहीं है.
6. ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टर्ड टेस्ट के दोरान स्टूडेंट के पास एडमिट कार्ड प्रिंटिड फॉर्म में होना चाहिए, इसके साथ ही ओरिजनल फोटो आइडेंटिटी प्रूफ भी होना अनिवार्य है.
दो घंटे का होगा एग्जाम
कंपनी सेक्रेटरी एक्ज़ीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट की अवधि दो घंटे की होगी. इस परीक्षा में कुल 200 अंको के लिए 140 प्रशन पूछे जाएंगे. ये प्रश्न बिजनेस कम्यूनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजीकल एप्टीट्टूड, आर्थिक और व्यवसायिक पर्यावरण, करंट अफेयर्स और प्रेजेंटेशन और कम्यूनिकेशन स्किल से पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें
CBSE 10th Board Result: कब आएगा CBSE की 10वीं कक्षा का रिज़ल्ट और कैसे होगा तैयार, जानें सब कुछ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI