NTA Releases CSIR NET 2024 Provisional Answer Key: एनटीए ने सीएसआईआर नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीएसआईआर नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड भी कर सकते हैं और इस पर आपत्ति भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – csirnet.nta.ac.in.


ऑब्जेक्शन की लास्ट डेट


सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई 2024 के दिन किया गया था. अभी प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हुई है जिस पर कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मांगे गए हैं. ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 9 अगस्त को खोल दी गई है और आपत्ति करने की लास्ट डेट 11 अगस्त 2024 है. इस समय सीमा के अंदर ही अगर आपको किसी सवाल पर आपत्ति करनी है तो कर सकते हैं.


देनी होगी इतनी फीस


सीएसआईआर नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की के किसी सवाल पर अगर आप आपत्ति करना चाहते हैं तो इसके लिए तय शुल्क भरना होगा. प्रति सवाल आपत्ति करने के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. ये शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा. आए ऑब्जेक्शंस पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी.


ऐसे डाउनलोड करें प्रोविजनल आंसर-की



  • सीएसआईआर नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csirnet.nta.ac.in पर.

  • यहां आपको CSIR NET Answer Key 2024 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

  • इससे अब अपने आंसर्स मैच करें और देखें कि आपके कितने जवाब सही हैं.

  • इसी स्टेज पर अगर आपको लगता है कि एनटीए ने किसी प्रश्न का आंसर ठीक से नहीं दिया है तो उस पर आपत्ति कर सकते हैं.

  • ये भी ऊपर दी गई वेबसाइट से ही की जा सकती है. साथ ही आपको तय शुल्क भी भरना होगा.

  • इसके बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी और अंत में नतीजे आएंगे.

  • मार्किंग स्कीम के बार में ठीक से जानकारी करने के बाद ही अपने आंसर मैच करें.

  • आपत्ति करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी नोटिस के साथ रिलीज की गई है.


आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं


यह भी पढ़ें: एक लाख से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए अभी करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI