CSIR UGC NET Exam 2023 Admit Card Released: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडेडेट्स जिन्होंने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – csirnet.nta.ac.in. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड लिंक इस वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है.


क्या रहेगी परीक्षा की टाइमिंग


सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर से किया जाएगा. 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 के दिन परीक्षा का आयोजन होगा. पेपर दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की.


पहले दिन लाइफ साइंसेस विषय का पेपर होगा. दूसरे दिन केमिकल साइंसेस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लेनिटरी साइंसेस और फिजिकल साइंसेस का पेपर होगा. तीसरे दिन मैथेमेटिकल साइंसेस का पेपर लिया जाएगा.


इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड



  • सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csirnet.nta.ac.in पर.

  • यहां होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पेज पर अपने डिटेल डालें जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें. 


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर जाएं


यह भी पढ़ें: मिमिक्री में करियर बनाने के लिए क्या करें, यहां जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI