CSIR UGC NET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल घोषित कर दिया है. इस बाबत नोटिस वेबसाइट की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया हुआ है, जहां से इसे चेक किया जा सकता है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को देशभर के विभिन्न टेस्ट सेंटर्स पर नेट परीक्षा आयोजित करेगी.


अगर नोटिस की भाषा में बात करें तो उसमें दिया है, "बड़ी संख्या में छात्रों / उम्मीदवारों के शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्रालय (MHA) ने विभिन्न प्रवेश (और अन्य) परीक्षाओं के संचालन के लिए एमएचआरडी के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है,".


एनटीए ने नोटिस में यह भी साफ किया है कि वे परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड रिलीज करेंगे और ऐसा जल्द ही होगा. एक बार रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड इस वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है – csirnet.nta.nic.in.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


रिलीज होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.




  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी csirnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो CSIR UGC NET Admit Card 2020.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस नये पेज पर आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. बटन दबाने पर आपका सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी दे जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • इन पर बहुत सी जानकारी दी होगी जैसे कैंडिडेट का रोल नंबर, सेंटर, डेट, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि.

  • ताजा जानकारियों के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कोई भी जरूरी जानकारी उनसे न छूटे.


NEET 2020 Results: ओडिशा के शोएब ने रच दिया इतिहास, बने 100 परसेंट अंक लाने वाले अब तक के पहले स्टूडेंट

IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट लविश ने पहली बार में पास की UPSC परीक्षा और बन गए IAS, कैसे? जानें यहां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI