CSIR UGC NET 2022 Registration Ends Today: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR UGC  NET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करना का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है. जो उम्मीदवार सीएसआईआर नेट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं. CSIR UGC NET 2022 आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा आज शाम तक ही है.


आपको बता दें कि सीएसआईआर नेट (CSIR NET) आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में सुधार करने का लिंक 19 अगस्त को एक्टिव हो जाएगा. जो कि 23 अगस्त 2022 तक सक्रिय रहेगा. जिसके बाद परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. यह एग्जाम 180 मिनट की अवधि का होगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR UGC NET 2022) के लिए आवेदन करना के लिए सामान्य / सामान्य-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना है. जबकि ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना है. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को शुल्क भुगतान से छूट दे दी गई है.


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन



  • सबसे पहले उम्मीदवार काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर 'सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए पंजीकरण' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको या तो लॉग इन करना होगा या एक नई आईडी बनानी होगी.

  • इसके बाद आवेदक सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र भरें दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.

  • अब उम्मीदवार का सीएसआईआर नेट रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

  • फिर उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें.

  • आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.


​​AIIMS Bibinagar Recruitment 2022: सहायक प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन


​​JKSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जम्मू कश्मीर बोर्ड ने निकाली 772 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI