CSIR UGC NET 2022 Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2022 (CSIR UGC NET 2022) के जून सत्र के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 16 से 18 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. जिसका पूरा शेड्यूल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एनटीए के द्वारा सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड 10 और 13 सितंबर तक आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे.



शेड्यूल के अनुसार 16 सितम्बर 2022 को सुबह 9 बजे से 12 तक Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary विषय की परीक्षा आयोजित होगा. वहीं, इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक Mathematical Sciences विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 17 सितम्बर 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक Life Sciences विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. जबकि 18 सितम्बर 2022 को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 तक Chemical Sciences सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीएसआईआर- यूजीसी नेट परीक्षा में तीन पार्ट होंगे. इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. खंड ए में उम्मीदवारों से सामान्य योग्यता से जुड़े 20 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से उम्मीदवार को किसी भी 15 का जवाब देना होगा. आपको बता दें की हर सवाल दो अंकों का होगा.  वहीं, सेक्शन बी में विषय से संबंधित एमसीक्यू होंगे, यह सेक्शन 70 नंबरों का होगा. खंड सी वैज्ञानिक अवधारणाओं या वैज्ञानिक अवधारणाओं के अनुप्रयोग के उम्मीदवार के ज्ञान का परीक्षण करेगा. इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी में किया जाएगा.

सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam) का आयोजन विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) व असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) पद पर भर्ती की योग्यता के लिए होती है.


​IAS Success Story: बिना कोचिंग आईएएस बनीं सर्जना यादव, UPSC परीक्षा की तैयारी को लेकर कही ये बड़ी बात


​​Naukri 2022: यहां निकली ट्रेनिंग ऑफिसर और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के पद पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI