CSIR UGC NET 2023 Registration Last Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे उम्मीदवार जो किसी वजह से पिछली बार खुली एप्लीकेशन विंडो के अंतर्गत अप्लाई नहीं कर पाए, वे अब आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब 17 अप्रैल 2023 कर दी है. यानी कैंडिडेट्स के पास अब लगभग सात दिन का समय और है आवेदन के लिए.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन भरने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – csirnet.nta.nic.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. पहले लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 थी जो अब 17 अप्रैल 2023 कर दी गई है.
इस डेट पर खुलेगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए पहले एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 12 से 18 अप्रैल 2023 के बीच खुलनी थी लेकिन लास्ट डेट बदलने से एप्लीकेशन एडिट करने की विंडो खुलने की डेट भी बदल गई है. अब आवेदनों में सुधार के लिए विंडो 19 से 25 अप्रैल 2023 के बीच खुलेगी. इस समय पर आप अपने आवेदनों में सुधार कर सकते हैं.
एग्जाम डेट में नहीं होगा कोई बदलाव
इस बाबत जारी नोटिस में एजेंसी ने कहा है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी गई है लेकिन एग्जाम उसी समय पर आयोजित होगा. परीक्षा तारीख में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा. पुराने नोटिस के मुताबिक एग्जाम 6 से 8 जून 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csirnet.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर Candidate Activity में जाएं और CSIR NET December 2022 – June 2023 नाम के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एग्जाम फीस भर दें.
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स का प्रिंट निकाल लें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं एयर होस्टेस?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI