NTA Begins Registration For CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिकि वेबसाइट का पता ये है – csirnet.nta.ac.in. यहां से आवेदन भी किया जा सकता है और इस परीक्षा का डिटेल और अपडेट भी चेक किया जा सकता है.


दिसंबर में होगी परीक्षा


सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के शेड्यूल की बात करें तो एग्जाम दिसंबर महीने में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 26, 27 और 28 दिसंबर 2023. आवेदन कल यानी 1 नवंबर से शुरू हो गए हैं, नोटिस भी कल ही रिलीज हुआ था. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है. यही फीस जमा करने की भी लास्ट डेट है. फॉर्म में करेक्शन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2023 के बीच किया जा सकेगा. रिजल्ट जनवरी 2024 के महीने में जारी हो सकते हैं.


साल में दो बार होता है आयोजित


ये परीक्षा सीबीटी मोड में यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के रूप में साल में दो बार आयोजित होती है. इस ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन सामान्यत: जून और दिसंबर महीने में किया जाता है. एनटीए इसकी आयोजक एजेंसी है. इसके बारे में डिटेल ऊपर बतायी गई वेबसाइट के अलावा nta.ac.in पर भी पता किया जा सकता है.


इतना लगेगा शुल्क


आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी को शुल्क के रूप में 550 रुपये देने हैं. एससी, एसटी, थर्ड जेंडर के लिए ये 275 रुपये है. पीडब्ल्यूडी को शुल्क नहीं देना है.


ऐसा होता है पेपर पैटर्न


ये परीक्षा 180 मिनट या तीन घंटे की होती है. इसमें हर पेपर में तीन सेक्शन होते हैं. सवाल एमसीक्यू टाइप होते हैं जिनमें चार में से एक ऑप्शन सही होता है. हर पेपर 200 अंक का होता है और निगेटिव मार्किंग भी होती है. पेपर इंग्लिश और हिंदी भाषा में आयोजित किया जाता है.


इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें नोटिस.


यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर हॉस्पिटल तक, यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI