(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSIR UGC NET 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
CSIR UGC NET 2023 Registration: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब इस परीक्षा के लिए 4 दिसंबर तक फॉर्म भरा जा सकता है.
CSIR UGC NET 2023 Registration Date Extended: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब इस परीक्षा के लिए 4 दिसंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो पिछले मिले मौके के दौरान किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठाएं और आवेदन कर दें. डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – csirnet.nta.ac.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.
पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 30 नवंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर अब 4 दिसंबर कर दिया गया है.
फॉर्म करेक्शन की डेट भी बदली
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ने से करेक्शन कराने की लास्ट डेट भी आगे बढ़ गई है. अब फॉर्म में करेक्शन 6 से 8 दिसंबर 2023 के बीच किया जा सकता है. 8 तारीख को शाम 5 बजे तक करेक्शन कर सकते हैं.
इन डेट्स पर होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 का आयोजन 26, 27, 28 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म ऊपर बतायी गई वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. 4 दिसंबर को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे. समय सीमा का विशेष ख्याल रखें.
देना होगा इतना शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस ओबीसी कैटेगरी के 500 रुपये शुल्क भरना होगा. एससी, एसटी, थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 275 रुपये है. पीएच कैटेगरी को शुल्क नहीं देना है. अन्य कोई भी डिटेल वेबसाइट से पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JEE Main 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI