CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, इस तरह कर लें फटाफट डाउनलोड
CSIR UGC NET 2024 City Slip: एनटीए की तरफ से CSIR UGC NET 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.
CSIR UGC NET 2024 City Slip Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET 2024) एग्जाम की सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक साइट csirnet.ntaonline.in पर जाकर सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम सिटी स्लिप दोमलोड करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. बताते चलें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का आयोज 25 से लेकर 27 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में एग्जाम आयोजित होगा. सिटी स्लिप एग्जाम की मदद से अभ्यर्थी ये जान पाएंगे कि उनका एग्जाम किस शहर में किया जाना है. ये एग्जाम बीते दिनों आयोजित होना था लेकिन परीक्षा को किन्हीं कारणों के चलते पोस्टपोन कर दिया गया था.
कब और किस समय होगी परीक्षा
नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई को होगी. इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर पर आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा.
एग्जाम में होगी नेगटिव मार्किंग
परीक्षा में उम्मीदवारों से मैथेमैटिकल साइंस, फिजिकल साइंस, लाइफ साइंस, केमिकल साइंस आदि को कवर करने वाले 200 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी.
किस तरह डाउनलोड करें सिटी स्लिप
- स्टेप 1: उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदावर होम पेज पर CSIR NET 2024 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदावर सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर CSIR NET सिटी स्लिप 2024 आ जाएगी.
- स्टेप 6: अभ्यर्थी इस स्लिप को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: इन सरकारी नौकरियों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, आज से खुल गया एप्लीकेशन लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI