UGC NET से लेकर NEET PG तक, दो दिन में दो बड़ी परीक्षाएं हुई स्थगित, नेशनल लेवल के एग्जाम्स को लगी किसकी नजर?
सीएसआईआर यूजीसी नेट से लेकर नीट पीजी तक, दो दिन में दो बड़ी परीक्षाएं पोस्टपोन कर दी गई हैं. जल्दी ही नई परीक्षा तारीखों की घोषणा होगी. इस बीच पेपर लीक का मुद्दा फिर गरमा रहा है.
CSIR UGC NET 2024 & NEET PG 2024 Postponed: नीट यूजी परीक्षा को लेकर उठे विवाद अभी सुलझे नहीं थे कि दो और नेशनल लेवल की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है. पहले 25 से 27 जून के बीच आयोजित की जाने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा को एनटीए ने पोस्टपोन किया. इसके कुछ घंटे बाद ही एग्जाम आयोजित होने से केवल एक रात पहले नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी गई. ये परीक्षा पोस्टपोन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने. जल्दी-जल्दी दो बड़ी परीक्षाओं के पोस्टपोन होने से बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं.
पहले स्थगित हुई यूजीसी नेट परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भी एनटीए ही करता है. इस साल की जून परीक्षा का आयोजन 25 से 27 तारीख के बीच होना था. हालांकि एग्जाम से चार दिन पहले 21 जून को ही एनटीए ने परीक्षा पोस्टपोन करने का नोटिस जारी किया. एजेंसी ने कहा कि कुछ न टाले जा सकने वाले कारणों और लॉजिस्टिक इश्यूज के कारण परीक्षा स्थगित की जा रही है. कुछ ही समय में नई परीक्षा तारीखें जारी होंगी.
फिर आया नीट पीजी का नंबर
यूजीसी नेट परीक्षा के स्थगित होने के कुछ देर बाद ही हेल्थ मिनिस्ट्री ने नीट पोस्ट ग्रेजुएशन एग्जाम 2024 को पोस्टपोन करने की घोषणा की. हेल्थ मिनिस्ट्री के अंडर आने वाले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज द्वारा नीट पीजी का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा की तारीख भी कुछ दिनों में फिर से घोषित की जाएगी.
पेपर लीक से इंकार
यूजीसी नेट को लेकर एनटीए ने और नीट पीजी को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने पेपर लीक से साफ इंकार किया है. हालांकि इन जवाबों से कैंडिडेट्स संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. बता दें कि बार-बार बड़ी परीक्षाओं को लेकर हो रहे विवादों ने एग्जाम कंडक्टिंग एजेंसीज को शक के दायरे में ला दिया है. इनके ऊपर से स्टूडेंट्स का भरोसा भी खत्म हो रहा है.
भले एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी पेपर लीक से इंकार करें पर सच तो ये है कि फिलहाल उनके पास इसका कोई साफ जवाब नहीं है और स्थितियां कुछ और ही सोचने पर विवश करती हैं. इस घटनाक्रम से चीजों को समझते हैं.
परीक्षाओं को लगी नजर
- नीट यूजी 2024 विवाद के बारे में जितना कहा जाए कम है. मामला अभी भी कोर्ट में हैं और 8 जुलाई को परीक्षा कैंसिल करने को लेकर सुनवाई होगी. इस बीच आज यानी 23 जून को 1563 कैंडिडेट्स के लिए री-टेस्ट आयोजित किया गया.
- 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हुआ और अगले ही दिन यानी 19 जून को एनटीए ने एग्जाम कैंसिल कर दिया.
- 25 से 27 जून के बीच सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होना था लेकिन 21 जून को ही एनटीए ने परीक्षा पोस्टपोन कर दी. नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी.
- नीट पीजी परीक्षा का आयोजन आज यानी 23 जून के दिन होना था जिसे हेल्थ मिनिस्ट्री ने पोस्टपोन कर दिया. इसके एक दिन पहले एनबीई यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने कैंडिडेट्स को फ्रॉड गतिविधियों से बचने की सलाह दी थी और कहा था कि सोशल मीडिया पर पेपर के नाम पर पैसे ठगे जा रहे हैं.
- इसके अगले दिन ही परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई. जाहिर है ऐसे में परीक्षा लीक जैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं.
- नीट यूजी परीक्षा विवाद के बीच एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को रिप्लेस कर दिया गया. उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला ने ज्वॉइन किया. इस मामले में कमेटी गठित की गई है जो मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: NBE ने किसके खिलाफ की पुलिस कंप्लेन, ऐसे में क्या है सजा का प्रावधान?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI