NTA To Close CSIR UGC NET 2024 Registration Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 27 मई 2024 दिन सोमवार को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की विंडो बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बाद भी किसी वजह से अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे तुरंत फॉर्म भर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा क्योंकि अप्लाई करने की लास्ट डेट पहले ही आगे बढ़ायी जा चुकी है. आज एक्सटेंडेड लास्ट डेट के तहत फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - csirnet.nta.ac.in. यहां से आवेदन करने के साथ ही परीक्षा के बारे में दूसरे डिटेल और आगे के अपडेट भी पता किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड भी रिलीज होने के बाद यहीं से डाउनलोड किया जा सकता है.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 25, 26 और 27 जून 2024 के दिन किया जाएगा. फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 29 से 31 मई तक खुली रहेगी. इसी दौरान जो बदलाव करने हैं वो कर लें.
इतना लगेगा शुल्क
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1150 रुपये फीस देनी होगी. वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 600 रुपये है. बाकी श्रेणी के उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क देना होगा.
पेपर पैटर्न ऐसा होगा
ये परीक्षा कुल 180 मिनट की होगी और दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 बजे से शाम 6 बजे तक की. दोनों ही पेपरों में 150 सवाल आएंगे और ये सवाल मल्टीपल च्वॉइस होंगे.
परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सही जवाब के लिए +2 मार्क्स मिलेंगे और गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स कटेंगे. परीक्षा देशभर के 225 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
इनके लिए होगा चयन
इस परीक्षा के माध्यम से जूनियर रिसर्च फैलो यानी जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रोग्राम के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चयन होगा. ये एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो साल में दो बार आयोजित की जाती है. आवेदन करने से पहले एलिजबिलिटी से लेकर दूसरे डिटेल ठीक से पता कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें. अपडेट्स के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में 3400 से ज्यादा पदों पर चल रही है भर्ती, लास्ट डेट पास है फटाफट कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI