CSIR UGC NET 2020 Application Correction Window Opens: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक बार फिर खोल दी है. इस बार यह विंडो एग्जाम सिटी में बदलाव करने के लिए खोली गई है. यह करेक्शन विंडो आज यानी 19 अक्टूबर को एक्टिव हुई है और 20 अक्टूबर यानी कल तक एक्टिव रहेगी. यानी आपके पास करेक्शन करने के लिए मात्र दो दिन हैं. इसके लिए आपको सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – csirnet.nta.nic.in.
ऐसे करें बदलाव –
एग्जाम सिटी प्रिफरेंस में चेंज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट यानी csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा CSIR-UGC NET Exam 2020 Choice Of City Link, इस पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर एंटर करें और जो भी करेक्शन या चेंजेस आप करना चाहते हैं, वे सभी कर दें.
- अब सबमिट का बटन दबा दें और आपके प्रिफरेंस सबमिट हो जाएंगे.
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
केवल लिंक से ही होगा सुधार –
कैंडिडेट्स इस बात को भली प्रकार जान लें कि किसी भी एरिया में सुधार जैसे सेंटर या सिटी में, एजेंसी नहीं करेगी. भले आप उसे ईमेल, लेटर, कॉल किसी भी माध्यम से संपर्क करें. आपको इस करेक्शन के लिए ऑफिशियल लिंक पर ही जाना होगा. यही एक मात्र तरीका है. इसलिए अगर अपने आवेदन में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं तो अभी कर लें बाद में आपको यह अवसर प्राप्त नहीं होगा.
जैसा कि आप जानते ही हैं कि एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 एग्जाम पोस्टपोन कर दिया है. नोटिस के अनुसार अब ये परीक्षा 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी.
जहां तक बात एडमिट कार्ड्स की है तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर देगी. ताजा जानकारियों के लिए कैंडिडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
Admissions 2020: DU School Of Open Learning में शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
SSC JE परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड रिलीज, ssc.nic.in से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI