NTA Releases CSIR UGC NET 2023 Provisional Answer Key: एनटीए ने ज्वॉइंट सेंट्रल साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च – यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की आंसर-की रिलीज कर दी है. ये आंसर-की प्रोविजनल है और इस पर आपत्ति की जा सकती है. सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 की इस आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – csirnet.nta.ac.in. इसके साथ ही आप आंसर-की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


इस तारीख तक करें आपत्ति


बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 के दिन किया गया था. करीब 2.19 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा 176 शहरों में 356 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी. इसकी आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. ऐसा करने के लिए आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा. आपत्ति करने की आखिरी तारीख 8 जनवरी 2024 है.


लगेगा इतना शुल्क


सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए आपको प्रति सवाल 200 रुपये का शुल्क देना होगा. ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल है. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csirnet.nta.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – CSIR UGC NET December 2023 Answer Key. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालनी होगी.

  • इसे डालकर सबमिट कर दें और और आंसर-की चेक कर लें.

  • अगर आपत्ति करनी है तो वो भी यहीं से कर सकते हैं.

  • अपने जवाब के सपोर्ट में डॉक्यूमेंट्स पेश करें और फीस जमा करें. इसके बाद ही आपत्ति पूरी होगी.


आंसर-की देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


 यह भी पढ़ें: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित, इस दिन से कराएं रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI