(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख के पहले कर लें आवेदन में सुधार
CSIR UGC NET Application Correction: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के आवेदन में करेक्शन करने के लिए विंडो खोल दी गई है. जानिए किन एरिया को एडिट किया जा सकता है.
CSIR UGC NET Application 2024 Correction Window Opens: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यीजीसी नेट परीक्षा 2024 के आवेदन में सुधार के लिए विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जो अपने आवेदन एडिट करना चाहते हैं वे इस सुविधा का फायदा उठाकर अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - csirnet.nta.ac.in.
ये है लास्ट डेट
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज यानी 29 मई 2024, दिन बुधवार को खोली गई है. इस सुविधा का फायदा 31 मई 2024 तक उठाया जा सकता है. इस दिन एप्लीकेशन विंडो मध्य रात्रि तक खुली रहेगी. कैंडिडेट से अनुरोध है कि वह अंतिम समय का इंतजार ना करें और समय रहते ही अपने आवेदनों में जो भी सुधार करना है वह कर लें.
इन एरिया को कर सकते हैं एडिट
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन में जिन एरिया में सुधार किया जा सकता है वे इस प्रकार हैं - कैंडिडेट का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, जेंडर, डेट ऑफ़ बर्थ, कैटिगरी, राष्ट्रीयता, किस पद के लिए अप्लाई किया है, कौन से विषय चुने हैं, एग्जाम सेंटर कहां का चुनना है आदि. आप इन एरिया को अपनी मर्जी के हिसाब से एडिट कर सकते हैं.
फॉर्म एडिट करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस करें फॉलो
- सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की आवेदन में सुधार करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं यानी csirnet.nta.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको फॉर्म करेक्शन की विंडो दिखेगी उसे पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उसमें अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड सिक्योरिटी पिन वगैरह डालें और लॉगिन करें.
- इतना करते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे एडिट करें और एक बार फिर से चेक कर लें अगर कहीं कोई कमी दिखाई दे रही हो तो उसे समय रहते ही दूर कर लें.
- बार-बार आपको अपनी एप्लीकेशन में करेक्शन करने का मौका नहीं मिलेगा.
- सही किए गए आवेदन पत्र को एक बार चेक करें और इसे जमा कर दें.
- चाहें तो इसका प्रिंट निकाल सकते हैं यह आगे आपका काम आ सकता है.
- परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
- यहां से आपको सभी अपडेट की जानकारी समय पर सटीक तरीके से मिल जाएगी.
एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 80 हजार से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI