Why CSIR UGC NET 2024 Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. एक के बाद कई नेशनल लेवल की परीक्षाओं के साथ कुछ न कुछ समस्या आ रही है. नीट यूजी का विवाद अभी भी चरम पर है, इसी बीच एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी. तभी लाइन से दूसरी बड़ी परीक्षा, नीट पीजी जो आज आयोजित होनी थी उसे भी पोस्टपोन कर दिया गया. एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं और एजुकेशन मिनिस्ट्री से लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री तक सिचुएशन को संभालने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
क्या लीक हुआ पेपर
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के स्थगन की खबर आने के बाद से कैंडिडेट्स के मन में लगातार यह सवाल आ रहा था कि परीक्षा क्यों कैंसिल की गई. वर्तमान माहौल को देखते हुए ये सवाल भी उठा कि क्या सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया है. आखिर एनटीए ने क्यों परीक्षा की तारीख आगे बढ़ायी है.
ये कहा एजुकेशन मिनिस्टर ने
इस बारे में एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है और सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा को लॉजिस्टिक इश्यूज आने की वजह से पोस्टपोन किया गया है. जल्दी ही परीक्षा फिर से आयोजित होगी और इसकी तारीखों का ऐलान एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाएगा.
एनटीए ने पेपर पोस्टपोन होने के नोटिस में कहा था कि उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 जो 25.06.2024 से 27.06.2024 के बीच आयोजित होने वाली थी, अपरिहार्य परिस्थितियों के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण स्थगित की जा रही है.
आज नीट का री-एग्जाम भी है
एजुकेशन मिनिस्टर ने ये भी कहा कि सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा दूसके कारणों से आगे बढ़ाई गई है. कल (यानी आज 23 जून को) नीट यूजी का री-टेस्ट भी है. सभी परीक्षाओं का आयोजन आसानी से और सफलतापूर्वक हो जाए इसलिए ये फैसला लिया गया है.
गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा
इस बारे में उन्होंने ये भी कहा कि नीट यूजी परीक्षा में जो कुछ भी हुआ ये एक इंस्टीट्यूशनल फेलियर है जिसके पूरी जिम्मेदारी वे लेते हैं. एनटीए की टॉर लीडरशिप पर सवाल उठ रहे हैं और इसके जवाब भी दिए जाएंगे पर फिलहाल स्टूडेंट्स का हित सबसे ऊपर है. कोई भी ऐसा फैसला जो स्टूडेंट्स के हित में न हो, नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल छोड़ा नहीं जाएगा. इस बाबत बिहार पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस यूनिट से रिपोर्ट भी मांगी गई है.
नीट पीजी भी हुई स्थगित
इस समय परीक्षाओं को लेकर जो माहौल चल रहा है वो स्टूडेंट्स को डिस्टर्ब करने वाला है. 25 से 27 जून के बीच होने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के पोस्टपोन होने की खबर आते ही कुछ घंटों बाद नीट पीजी परीक्षा के पोस्टपोन होने की खबर आ गई. जाहिर है ऐसे में व्यवस्था पर सवाल उठेंगे और कैंडिडेट्स भी परेशान होंगे. मामला असल में क्या है ये कुछ समय में सामने आ जाएगा पर वर्तमान माहौल में ये एनटीए के लिए एक और किरकिरी ना बन जाए, ये देखने वाला होगा.
यह भी पढ़ें: NBE ने किसके खिलाफ की पुलिस कंप्लेन, ऐसे मामलों में क्या है सजा का प्रवाधान?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI