CSIR UGC NET June 2020: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (Council of Scientific and Industrial Research – CSIR) द्वारा जारी किए गए विज्ञापन यूजीसी नेट जून 2020 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संशोधित कर दिया है. अब सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 में आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2020 निश्चित कर दी गयी है.
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020 के बारे में कुछ जानकारी.
सीएसआईआर अर्थात Council of Scientific and Industrial Research (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद्) यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन एक साल में दो बार आयोजित करवाती है. पहली परीक्षा साल के जून माह में जबकि दूसरी परीक्षा साल के अंतिम माह अर्थात दिसंबर माह में आयोजित करवाती है. सीएसआईआर यूजीसी नेट की यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आयोजित करवाती है. सीएसआईआर यूजीसी नेट की यह परीक्षा जेआरएफ एवं लेक्चररशिप अथवा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कार्य करने हेतु होती है.
ऐसे अभ्यर्थी जो सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं वे अभ्यर्थी रसायनिक विज्ञान, लाइफ साइंसेज, फिजिकल साइंसेज, गणितीय विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और गृह विज्ञान विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप अथवा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कार्य करते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI