CSIR UGC NET June 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर जेआरएफ तथा लेक्चररशिप/सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15-04-2020 तक अपना ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियां:




  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत -16-03-2020

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -15-04-2020

  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -16-04-2020

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि -15-05-2020 से

  • परीक्षा तिथि 21-06-2020


विषय: जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित विज्ञान, तथा भू, वायु मंडलीय, सागर एवं ग्रहीय विज्ञान.


आवेदन शुल्क:




  1. जनरल या जनरल-ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए -1000/-रूपये

  2. ओबीसीनॉन क्रीमी लेयर अभ्यर्थियों के लिए -500/-रूपये जबकि

  3. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए -250/-रूपये निर्धारित किया गया है.


आयु सीमा:


जेआरएफ अर्थात जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष निश्चित की गयी है, जबकि लेक्चररशिप/सहायक प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निश्चित नहीं की गयी है. अभ्यर्थियों के आयु का आकलन 01 जनवरी 2020 से किया जाएगा.


नोट: अधिकतम आयु में शिथिलता सरकार के गाइड लाइन के आधार पर प्रदान की जाएगी.


शैक्षिक योग्यता:




  1. जनरल या जनरल-ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट अथवा विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ एमएससी अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है. जबकि

  2. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट अथवा विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ एमएससी अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है.


महत्वपूर्ण लिंक्स : अभ्यर्थी आवेदन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI