जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी सीएसआईआर नेट परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी सीएसआईआर नेट जून 2021 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वह एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं.


एनटीए  ने CSIR UGC NET जून 2021 परीक्षा 29 जनवरी, 15 फरवरी, 16 और 17 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से आयोजित की थी. अर्थ, एटमोस्फियरिक, ओसियन एन्ड प्लेनेटरी साइंस, भौतिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 के लिए आंसर की जारी की गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा यूजीसी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चररशिप (एलएस) / सहायक प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.


यूजीसी सीएसआईआर नेट जून 2021 आंसर की ऐसे करें डाउनलोड



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी सीएसआईआर नेट जून उत्तर कुंजी 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं.

  • चरण 4: उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.

  • चरण 5:  उम्मीदवार अपनी आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.


​​10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यहां निकली है वैकेंसी, इस वेतन मैट्रिक्स लेवल के तहत मिलेगी सैलरी


​​सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आज ही इस मेल पर भेजें डाक्यूमेंट्स, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI