CSIR UGC NET Result 2023: जल्द जारी होंगे नतीजे, रिलीज होने के बाद इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
CSIR NET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के नतीजे जारी करेगी. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट क्या है, जानते हैं.
CSIR UGC NET Result 2023 Soon: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए अब किसी भी समय नतीजे घोषित कर सकती है. वे कैंडिडेट्स जो ज्वॉइंट सेंट्रल साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च – यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (Joint CSIR – UGC NET 2023) में बैठे हों, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – csirnet.nta.nic.in.
आंसर-की हो चुकी है रिलीज
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के नतीजों का इंतजार आंसर-की जारी होने के बाद और बढ़ गया है. 17 जुलाई को फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है. इसके बाद अगला स्टेप रिजल्ट रिलीज का होता है. इसलिए ऐसी संभावना है कि अब सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के नतीजे किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स अपडेट जानने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
ये भी जान लें कि रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ लॉगिन क्रेडेंशियल्स के रूप में डालने होंगे. रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nta.nic.in पर.
- यहां पर कैंडिडेट एक्टिविटी नाम का कॉलम तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर ये लिंक देखें कि कहां हैं और मिलने पर क्लिक करें. कुछ ऐसा लिंक आपको देखना है - CSIR UGC NET December 2022-June 2023 Score Card.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालनी होगी.
- ये डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
इस परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 जून 2023 को 426 एग्जाम सेंटर्स पर किया गया था. परीक्षा देश के 178 शहरों में आयोजित हुई थी. जैसा कि एनटीए ने जानकारी दी है, इस परीक्षा में इस बार करीब 2 लाख 74 हजार कैंडिडेट्स ने भाग लिया था.
यह भी पढ़ें: BTSC से लेकर JSSC तक यहां निकली है बंपर पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI