विश्वविद्यालय के सूत्रों से पता चला है कि ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाओं की डेट शीट कल यानी 24 जून बुधवार को जारी किया जा सकता है. सबसे पहले यूजी और पीजी क्लासेस के लास्ट ईयर की परीक्षाएं करवाई जायेंगी. ये परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी. इसके लिए परीक्षा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. कुछ परीक्षा केंद्रों में बादलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
विश्वविद्यालय के पांच कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
आपको बतादें कि पिछले कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय को 20 जून तक लिए बंद कर दिया गया था. सोमवार को विश्वविद्यालय के खुलने के बाद सीनियर अधिकारियों ने विचार करके परीक्षा शेड्यूल की तैयारी शुरू कर दी.
परीक्षा केंद्र के बारे में मांगी गई सूचना
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों से यह जानकारी मांगी गई है कि वे हॉटस्पॉट क्षेत्र में तो नहीं आते या उन्हें शासन ने क्वारंटीन सेंटर तो नहीं बनाया है. रिपोर्ट मिलते ही परीक्षा केंद्रों की सूची तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि सबसे पहले यूजी और पीजी के लास्ट ईयर के सभी विषयों की परीक्षा करवाई जायेगी उसके बाद यूजी और पीजी कक्षाओं के अन्य वर्षों के सेमेस्टर कोर्स की परीक्षाओं के लिए डेट शीट तैयार की जायेगी.
परीक्षाएं कब से शुरू हुई थी ?
आपको बतादें कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 25 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी. यह परीक्षा 16 अप्रैल 2020 को खत्म होनी थी. परन्तु लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे बीच में ही रोकना पड़ा.
परीक्षा केंद्र पर करना होगा ये काम
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए मास्क व सेनेटाइजर अनिवार्य किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जायेगा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में जाने दिया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI