(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSS Scholarship: 12वीं पास सीएसएस स्कॉलरशिप 2020 के लिए करें अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
CSS Scholarship 2020: स्टूडेंट्स सीएसएस स्कॉलरशिप 2020 के लिए अपने एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड़ में 31 दिसंबर 2020 तक भेज सकते हैं.
CSS Scholarship 2020: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने केंद्र प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. छात्रवृत्ति के लिए केंद्र प्रायोजित योजना { centrally-sponsored scholarship schemes –सीएसएस} के लिए पात्र कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) scholarships.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. सीएसएस { centrally-sponsored scholarship schemes} योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है. पहले से ही छात्रवृत्ति राशि का लाभ उठाने वाले अभ्यर्थी भी अपना पंजीकरण 31 दिसंबर 2020 तक करवा सकेंगे.
सीएसएस { CSS Scholarship 2020}, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार के अधीन एक स्कॉलरशिप योजना है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने के दौरान कम आय वाले परिवारों से मेधावी छात्रों को अपने दैनिक खर्चों का एक हिस्सा पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
Scholarships: आईआईटीबी-मोनाश स्कॉलरशिप 2021, जानें आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य अहम बातें
कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना की नई छात्रवृत्ति और नवीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है.
बता दें कि सीएसएस स्कॉलरशिप के तहत अंडर ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए प्रति माह 1 हजार रूपये और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए 2 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से छात्र-छात्राओं को दी जाती है. यह स्कॉलरशिप मेधावी स्टूडेंट्स को दी जाती है. आम तौर पर, बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के पांच सप्ताह के भीतर इसकी सूची जारी होती है.
कक्षा 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण करने के बाद इस स्कॉलरशिप के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन भेजे जाते हैं. इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में नेशनल बोर्ड समेत सभी राज्य बोर्डों के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को यह छात्रवृत्ति मिलती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI