CSSET 2021: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट आज, ये हैं ICSI की छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन्स
CSSET 2021: आईसीएसआई 10 जुलाई 2021यानी आज CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (CSEET) 2021 आयोजित कर रहा है. ये परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी इंडिया (ICSI) आज 10 जुलाई को CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (CSEET) 2021 आयोजित कर रहा है. परीक्षा रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई है, संस्थान ने उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश नोटिस जारी किए हैं जो CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम के लिए उपस्थित होना चाहते हैं. ICSI ने आधिकारिक वेबसाइट पर CSEET 2021 परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स जारी की है.
CSEET 2021 गाइडलाइन्स
आवेदकों को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर सेफ एग्जाम ब्राउज़र (एसईबी) एडवांस में डाउनलोड करना चाहिए जिससे वे CSEET में उपस्थित होंगे.
स्टूडेंट्स को अपने साथ कैलकुलेटर, पेन, पेपर शीट आदि रखने की अनुमति नहीं है.
इयरफ़ोन, हेडफ़ोन की भी अनुमति नहीं है.
जब तक छात्र CSEET के लिए लॉग इन नहीं होते हैं, तब तक आवेदक मोबाइल फोन के जरिए किसी भी मदद के लिए ICSI से संपर्क कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद, मोबाइल का उपयोग सख्त वर्जित है और छात्र किसी भी प्रश्न के लिए उपलब्ध चैट-बॉक्स का ही उपयोग कर सकते हैं.
वेबकैम और माइक्रोफोन अनिवार्य हैं.
हॉटस्पॉट के लिए मोबाइल के उपयोग की अनुमति है. हालांकि, छात्र परीक्षा के बीच कभी भी मोबाइल फोन को नहीं छू सकते हैं.
उम्मीदवारों को क्रेडेंशियल्स का यूज करके परीक्षा में शामिल होने के निर्देश
इसके साथ ही उम्मीदवारों को कहा गया है कि वे परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पहले लॉगिन कर लें. कैंडिडेट्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे ईमेल आईडी या एसएमएस के माध्यम से भेजे गए अपने क्रेडेंशियल्स का यूज करके परीक्षा में शामिल हों. नोटिस में ये भी कहा गया है कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की निगरानी की जाएगी. किसी भी तरह के अनुचित साधनों का सहारा लेते हुए पाए जाने पर परीक्षा रद्द कर दी जाएगी. बता दें कि आईसीएसआई ने इस परीक्षा के लिए 30 जून को ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया था.
ये भी पढ़ें
हरियाणा: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खोले जाएंगे- शिक्षा मंत्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI