CBSE Central Teacher Eligibility Test 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा {CTET 2020- सीटीईटी 2020} का आयोजन देश 135 शहरों में बनाए गए हजारों परीक्षा केंद्रों पर कल 31 जनवरी को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) करवाएगा. सीबीएसई ने इस परीक्षा को कोरोना गाइडलाइंस के साथ कराने के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं, तथा इसके लिए सभी जरूरी नियम और गाइडलाइन्स भी जारी कर दिए है. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सभी शर्तों और गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क संबंधी नियमों का पालन किया जाएगा.


CBSE CTET 2020: परीक्षा के लिए जरूरी नियम और गाइडलाइन्स




  • परीक्षार्थी एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त अपना पहचान पत्र ( आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि) परीक्षा केंद्र पर साथ में जरूर लाएं. ऐसा न करने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

  • कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें.

  • परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

  • ओएमआर {OMR} शीट पर किसी भी दशा में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले कैंडिडेट्स टेस्ट बुकलेट की सील को खोलेंगे.




  • अभ्यर्थी ये सुनिश्चित करें कि उनकी ओएमआर शीट पर दिया गया टेस्ट बुकलेट कोड और टेस्ट बुकलेट पर छपा कोड समान है.

  • कैंडिडेट्स बहुत ही सावधानी के साथ अटेंडेंस शीट पर सही टेस्ट बुकलेट नंबर लिखें.

  • ओएमआर शीट पर बॉल प्वॉइंट पेन (काला/नीला) का ही इस्तेमाल करें.

  • कैंडिडेट्स, एडमिट कार्ड में दी गई कोविड एडवाजरी को भी अच्छे से पढ़ें और उसका पालन करें

  • सभी कैंडिडेट्स को मास्क लगाना जरूरी है और सेनिटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल ले जाने की अनुमति है.

  • सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड घोषणापत्र लाना अनिवार्य किया है.


सीटीईटी दिसंबर 2019 रिजल्ट : जानें कैसा रहा


सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2019 को देश के 110 शहरों में 2,935 परीक्षा केंद्रों पर 8 दिसंबर को आयोजित की गई. इसके लिए 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. CTET दिसंबर 2019 के पेपर-1 में 16,46,620 स्टूडेंट्स और पेपर 2 में 11,85,500 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.




परीक्षा में शामिल हुए कुल उम्मीदवारों में से 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए अर्थात परीक्षा देने वाले 24,05,145 कैंडिडेट्स में से कुल 5,42,285 परीक्षार्थी पास हुए जिसमें पेपर 1 के लिए 2,47,386 और पेपर 2 के लिए 2,94,899 परीक्षार्थी पास हुए थे.




  1. सीटीईटी दिसंबर 2019 में क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या - 3,12,558

  2. सीटीईटी दिसंबर 2019 में क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI