सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET 2020 परीक्षा के लिए 5 जुलाई 2020 की तिथि निर्धारित की है. यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 के आयोजन के लिए देश के 112 शहरों में परीक्षा केन्द्रों को बनाया गया है.
आवेदन शुल्क: सीटीईटी परीक्षा के लिए जनरल और OBC उम्मीदवारों के लिए एक पेपर के लिए रू. 1000 तथा दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्कक 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये शुल्क देय होगा.
केंद्रीय पात्रता परीक्षा पैटर्न:
इस परीक्षा में दो पेपर होंगें. प्रथम पेपर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और पेपर दो 6 से 8 तक के लिए होगा. यह परीक्षा 7 वर्षों के लिए वैध होगी.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा देनी होगी और उसमें सीबीएसई द्वारा निर्धारित कट ऑफ़ प्राप्त करना होगा.
आवेदन कैसे करें?
सीटेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदकों को सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें उसके बाद Apply Online पर क्लिक करें. यथास्थान सभी जानकारियों को भरें. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें. विहित स्थान पर अपना फोटो डाउनलोड करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI