CBSE: CTET 2020 परीक्षा की तारीख अभी नहीं हुई है फाइनल, फेक मैसेज हो रहा है सर्कुलेट
Central Board Of Secondary Education ने साफ किया है कि Central Teachers Eligibility Test 2020 की आयोजन तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है. इस बारे में सर्कुलेट हो रहा मैसेज फेक है.
CTET 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने स्टूडेंट्स को सावधान किया है कि सीटीईटी परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि को लेकर सर्कुलेट हो रहा मैसेज झूठा है. स्टूडेंट इसके फेर में न पड़ें, बोर्ड ने अभी सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट की फ्रेश तारीखें घोषित नहीं की हैं. सीबीएसई ने इस बारे में स्टेटमेंट दिया है कि 25 जून को जब यह घोषित किया गया था कि माहौल ठीक होने पर सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी, उसके बाद से बोर्ड ने इस परीक्षा के संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया है. नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा कराने लायक माहौल होने पर परीक्षा आयोजित होगी, यह बात सीबीएसई ने 25 जून को कही थी. उसके बाद से आज तक सीटीईटी परीक्षा को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. इससे यह साफ होता है कि सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट के 14वें एडिशन के लिए परीक्षा तारीख अभी घोषित नहीं की है.
अन्य जानकारियां –
सीटीईटी परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 04 जनवरी को आरंभ हुआ था. उस समय के अनुसार यह परीक्षा 05 जुलाई को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि सीटीईटी 2020 परीक्षा की रिवाइज्ड डेट्स अभी भी डिक्लेयर नहीं हुई हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि किसी फेक नोटिस के चक्कर में पड़ने के बजाय, ऑथेंटिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – cbse.nic.in.
इस फेक नोटिस में यह कहा गया था कि 05 नवंबर को सीटीईटी परीक्षा 2020 आयोजित होगी, जोकि झूठ है. अथॉरिटी ने अभी तारीख फाइनल नहीं की है.
IBPS Clerk Recruitment 2020: आईबीपीएस क्लर्क पदों के लिए फिर खुली एप्लीकेशन विंडो, इस तारीख तक करें अप्लाई IAS Success Story: सोशल मीडिया और घर दोनों से दूर रहकर, पानीपत की मधुमिता बनीं UPSC टॉपरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI