CTET 2020 Last Date: सीटेट आवेदन की अंतिम तारीख 2 मार्च तक आगे बढ़ी
CTET 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CTET 2020 Last Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 2020 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 24 फरवरी 2020 से बढ़ाकर 2 मार्च 2020 तक कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान 5 मार्च 2020 को दोपहर 3:30 बजे तक किया जा सकता है. CTET 2020 जुलाई परीक्षा 5 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी. सीटीईटी एक एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन है. सीटीईटी केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय सहित सभी केंद्रीय विद्यालयों द्वारा स्वीकार किया जाता है.
CTET 2020 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2. सीटीईटी जुलाई 2020 लिंक पर क्लिक करें.
3. खुद को रजिस्ट्रर करें.
4. मांगी गई डिटेल भरें.
5. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
6. फीस सबमिट करें.
7. भविष्य के लिए प्रिंटआउट आवश्य लें.
CTET परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर के 112 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह एक ओएमआर-आधारित परीक्षण होगा. परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी, जहां पेपर I प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) के लिए होगा और पेपर II उच्च प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 6 से 8) के लिए होगा. CBSE साल में दो बार CTET परीक्षा आयोजित करता है. एक बार जुलाई में और फिर दिसंबर महीने में परीक्षा आयोजित की जाती है. CTET दिसंबर 2019 के लिए परिणाम 28 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था. इस दौरान कुल 24,05,145 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी और उनमें से 5,42,285 यानी 22.55 प्रतिशत परीक्षा में पास हुए थे. सीटीईटी प्रमाणपत्र सात साल के लिए वैध होता है. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
बोर्ड एग्जामः निबंध लेखन में ऐसे पायें पूरे अंक, ये होना चाहिए राइटिंग का तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI