CTET 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल एलिजबिलिटी टेस्ट (CTET) 2020 के लिए एग्जाम सिटी चुनने की सुविधा इस तारीख तक आगे बढ़ा दी है. ऐसा दोबारा किया गया है और पहले भी एक बार यह सुविधा दी गई है. पहले एग्जाम सिटी चेंज करने की सुविधा केवल आज यानी 16 नवंबर तक दी जानी थी जो अब आगे बढ़ा दी गई है. अब 26 नवंबर 2020 तक कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी चुन सकते हैं या उसे चेंज भी कर सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार सीटीईटी परीक्षा 2020, जनवरी की 31 तारीख को यानी 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. इस दौरान सभी सेफ्टी मेजर्स फॉलो किए जाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.


बड़ी संख्या में आई थी रिक्वेस्ट –


दरअसल कोविड की वजह से बहुत से कैंडिडेट्स अपनी जगह से कहीं और शिफ्ट कर गए हैं. ऐसे में जो एग्जाम सिटी उन्होंने पहले चुनी होगी उसे बदलने की जरूरत अब पड़ गई है. ऐसे में बोर्ड के पास बड़ी संख्या में प्रार्थनाएं आ रही थी जिसमें कैंडिडेट्स उनसे एग्जाम सिटी चेंज करने की सुविधा को फिर से खोलने की मांग कर रहे थे. एक बार पहले यह सुविधा दी भी जा चुकी है पर बहुत से कैंडिडेट्स तब उसका लाभ नहीं उठा पाए इसलिए अब इसे ऑप्ट करना चाहते हैं. इसी वजह से बोर्ड ने एक बार फिर से यह सुविधा शुरू कर दी है.


क्या कहा बोर्ड ने इस बारे में –


इस बारे में अगर बोर्ड की बात करें तो उन्होंने एग्जेक्टिली यह बात कही, "कोविड -19 के कारण उम्मीदवारों को होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उम्मीदवारों को शहर के अपने विकल्प में सुधार के लिए एक बार और मौका देने का फैसला किया है जहां से वे सीटीईटी परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं." यहां कैंडिडेट इस बात का भी ध्यान रखें कि यह वन टाइम चांस है और अब अगली बार यह सुविधा नहीं मिलेगी.


सीबीएसई ने जहां से पेपर कंडक्ट होगा उन शहरों की संख्या भी बढ़ाने की योजना बनाई है. पहले 112 शहरों में परीक्षा आयोजित होनी थी जिसे अब बढ़ाकर 135 कर दिया गया है.


IAS Success Story: यह स्ट्रेटजी अपनाकर शफीक ने तोड़ा असफलताओं का सिलसिला और बन गए IAS ऑफिसर

Admissions 2020: DU में कोरोना के कारण कैंसिल हुआ स्पॉट एडमिशन और स्पेशल कटऑफ, जानें विस्तार से 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI