CTET Latest Update: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) करा रहा है. इस परीक्षा के लिए देशभर के लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. सभी को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. पिछले दिनों सीटेट की परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया था. इसके मुताबिक 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. यहां उन्हें परीक्षा के पैटर्न से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह होगा एग्जाम पैटर्न
सीटेट के पेपर I में कुल 150 प्रश्न आएंगे. इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज I, लैंग्वेज II, मैथमेटिक्स और एनवायरमेंटल स्टडीज से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा पेपर II में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी के 30, लैंग्वेज I के 30, लैंग्वेज II के 30 और मैथमेटिक्स/साइंस/सोशल साइंस के 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाना होगा.
2. यहां होम पेज पर उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. इसके अलावा एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
यह भी पढ़ेंः CBSE सोशियोलॉजी के पेपर में गुजरात दंगों से जुड़े विवादित सवाल पर कड़े एक्शन के लिए तैयार, जानें बोर्ड ने क्या कहा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI