(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CTET 2021: CBSE ने दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी किए, ये हैं जरूरी डिटेल्स
CTET 2021:सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. फिलहाल CBSE ने CTET 2021 का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट ले सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या CBSE ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट या CTET 2021 का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. CTET 2021 सीबीएसई द्वारा आयोजित किया जाएगा.परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ले सकते हैं. CBSE ने पेपर I और II दोनों के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी किया है.
CBSE ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी. डेबिट कार्ड या ई-चालान के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 है.
CTET 2021 कक्षा 1 से 8वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए होता है
CTET 2021 का आयोजन कक्षा 1 से 8 तक के टीचर्स की भर्ती के लिए किया जाता है. परीक्षा दो पेपर- पेपर I और पेपर II के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी देने के लिए सीबीएसई द्वारा सैंपल पेपर जारी किया गया है इस बीच, सीबीएसई ने उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट सीरीज भी जारी की है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
CTET पेपर-1 कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों की भर्ती के लिए है
CTET पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे. उम्मीदवारों से लैंग्वेज I और II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और पर्यावरण अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे.परीक्षा एमसीक्यू बेस्ड है और यह 150 मार्क्स के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन को चेक करें.
CTET पेपर-2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों की भर्ती के लिए है
CTET पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाएंगे, परीक्षा 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी और इसमें 150 MCQ होंगे. उम्मीदवारों से बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन और भाषा I और II से प्रश्न पूछे जाएंगे. सीटीईटी 2021 असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे कई शहरों में आयोजित किया जाएगा. सीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए कुछ नए परीक्षा केंद्र भी जोड़े गए हैं. इनमें पंजाब में लुधियाना, झारखंड में हजारीबाग और जमशेदपुर, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और अन्य हैं.
ये भी पढ़ें
MP UG Admission 2021: मध्य प्रदेश UG एडमिशन 2021 काउंसलिंग लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI