सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू भी हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर 2021 है. वहीं इस बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक मॉक टेस्ट लिंक और उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिस सेंटर्स की लिस्ट जारी की है.
CTET परीक्षा CBT मोड में होगी आयोजित
सीबीएसई इस साल कंप्यूटर बेस्ड मोड में CTET 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. इसलिए, छात्रों को परीक्षा के पैटर्न से इंट्रोड्यूस कराने के लिए CBSE ने 356 प्रैक्टिस सेंटर निर्धारित किए हैं. उम्मीदवारों को एक बार आधिकारिक अधिसूचना से केंद्रों के नाम और संपर्क विवरण के माध्यम से जानना होगा. सीबीएसई ने कहा है कि, “अभ्यर्थियों को विशेष रूप से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में अभ्यास करने और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) लेने में सक्षम बनाने के लिए, प्रैक्टिस टेस्ट और प्रश्न प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जाते हैं ताकि उम्मीदवार लॉग इन कर सकें.”
CTET मॉक टेस्ट लिंक से एग्जाम पैटर्न की जानकारी होगी
उम्मीदवारों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी मॉक टेस्ट सीरीज लिंक को जरूर सॉल्व करना चाहिए और उसके अनुसार ही तैयारी करनी होगी. CTET मॉक टेस्ट लिंक उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की गहन जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा.
एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है
विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2021 है. परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स कक्षा 12 का पासिंग सर्टिफिकेट, हाईएस्ट क्वालिफिकेशन डिटेल्स, आधार कार्ड की स्कैन की गई कॉपी, स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर हैं. उम्मीदवारों को रिकॉर्ड के लिए कंफर्मेशन पेज का एक प्रिंटआउट लेना होगा और इसे अपने संदर्भ के लिए रखना होगा.
CTET 2021 परीक्षा में दो पेपर होंगे
CTET 2021 परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर 1 कक्षा 1 से 6 के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए और पेपर 2 उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए होगा. सीटीईटी 2021 परीक्षा पर ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट और इंफोर्मेशन बुलेटिन को चेक करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Scholarship Programs 2021: झारखंड के 6 आदिवासी छात्रों को UK में स्टडी के लिए मिली स्कॉलरशिप
Covid-19 में अभिभावक खोने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों से CBSE नहीं लेगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI