CTET 2022: एप्लीकेशन फॉर्म में हुई गलती को सुधारने का मौका, यहां देखें आसान स्टेप्स
CTET Exam 2022: उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधारने के लिए सिर्फ 3 दिसंबर तक का समय. अभ्यर्थी यहां बताए गए तरीके से आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं.
CTET 2022 Correction Window: जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उनसे आवेदन पत्र भरने के दौरान गलती हो गई है तो वह आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फॉर्म में बदलाव करने के लिए 3 दिसंबर तक का मौका दिया है. सीबीएसई ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 को शुरू की थी. जो कि 24 नवम्बर 2022 तक चली थी.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में करेगा. इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में किया जाएगा. परीक्षा की तारीख के बारे में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के जरिए जानकारी दी जाएगी. CTET केंद्र सरकार की ओर से संचालित स्कूलों के लिए शिक्षकों - पीआरटी (कक्षा 1 से 5) और टीजीटी (कक्षा 6 से 8) की भर्ती के लिए आयोजित एक पात्रता परीक्षा है. CTET में मिलने वाला स्कोर अब हमेशा के लिए मान्य है और शिक्षा का अधिकार, आरटीई अधिनियम के तहत शिक्षकों की भर्ती के लिए जरुरी भी है.
नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
रिपोर्ट्स के अनुसार CTET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. CTET के प्रत्येक पेपर में उम्मीदवारों से 150 नंबरों के 150 सवाल पूछे जाते हैं.
कैसे करें बदलाव
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर “Apply for CTET Dec-2022” का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें.
- फिर रजिस्टर कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म, एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और पिन जैसी डिटेल के साथ लॉगिन कर सकते हैं और “सबमिट” बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
- इसके बाद “CTET application correction window” खुल जाएगी.
- फिर उम्मीदवार अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
- करेक्शन करने के बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI