CBSE CTET 2022 Application Correction: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई (CBSE) के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 (CTET 2022) के एप्लीकेशन में सुधार करने की लास्ट डेट कल यानी 03 दिसंबर 2022 दिन शनिवार है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीटीईटी परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे इस मौके का फायदा उठाकर अपने आवेदनों में बदलाव कर सकते हैं. लास्ट डेट निकलने के बाद ये मौका उनको फिर नहीं मिलेगा. एप्कीकेशन में करेक्शन कुछ ही फील्ड्स में किया जा सकता है और इस सुविधा का फायदा केवल ऑनलाइन उठाया जा सकता है.


इस वेबसाइट से करें करेक्शन


सीबीएसई सीटीईटी के आवेदनों में सुधार के लिए कैंडिडेट् को सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ctet.nic.in इस बाबत जारी नोटिस में बोर्ड ने साफ कहा है कि अंतिम तारीख निकलने के बाद सीटीईटी एप्लीकेशन में सुधार की आज्ञा किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी. इसलिए मौके का फायदा उठाएं और कहीं कुछ गलती सुधारनी है या बदलाव करना है तो कल तक का समय आपके पास है.


कब होगा एग्जाम


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच में कभी होगा. अभी तारीख पक्की नहीं हुई है. एग्जाम का शेड्यूल एडमिट कार्ड के पीछे दिया होगा, यहां से आप इसे चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


इन आसान स्टेप्स से करें आवेदनों में सुधार



  • एप्लीकेशन में सुधार या बदलाव करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एकदम ऊपर की तरफ एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा Apply for CTET Dec – 2022. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड , सिक्योरिटी पिन वगैरह डालकर सबमिट करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. ये विंडो होगी CTET Application Correction Window.

  • अब कैंडिडेट्स इस विंडो पर जो बदलाव करन चाहते हैं, वो कर सकते हैं.

  • चेंज करें और जब सब हो जाए तो सबमिट का बटन दबा दें.

  • आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट निकलाना न भूलें.


यह भी पढ़ें: NPCIL में होगी बंपर पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI