CTET 2022 Correction Window To Close Today: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2022 (CBSE CTET 2022) के आवेदनों में सुधार करने का आज अंतिम मौका है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीटीईटी परीक्षा (CTET 2022) के लिए अप्लाई किया हो वे आज के आज एप्लीकेशन में सुधार कर दें क्योंकि आज यानी 03 दिसंबर 2022 दिन शनिवार के बाद ये सुविधा नहीं मिलेगी. आज करेक्शन विंडो खुलने का आखिरी दिन है. सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 के एप्लीकेशन में सुधार के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – ctet.nic.in


इस तारीख से होगी परीक्षा


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सीटीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन 16 दिसंबर 2022 से लेकर 13 जनवरी 2023 के बीच में होगा. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है यानी ये सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि सीटीईटी परीक्षा के ऑनलाइन करेक्शन के लिए विंडो 28.11.2022 (सोमवार) को खुलेगी और 03.12.2022 (शनिवार) तक खुली रहेगी. इस तारीख के बाद कहीं कोई करेक्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.


ये सुविधा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगी


नोटिस में ये भी कहा गया है कि कैंडिडेट्स चाहें तो एग्जामिनेशन सिटी की च्वॉइस में बदलाव कर सकते हैं. अगर किसी शहर में जगह हो तो वे वहां के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि ये सुविधा पहले आओ पहले पाओ के बेसिस पर दी जाएगी.


ऐसे करें करेक्शन



  • करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो “Online Correction for CTET Dec-22”.

  • अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.

  • अब जरूरी करेक्शंस करें और सबमिट कर दें.

  • इसके बाद एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.


सीटीईटी करेक्शन विंडो के लिए यहां देखें नोटिस. सीटीईटी परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.  


यह भी पढ़ें: रेलवे के इस एग्जाम का आयोजन अब UPSC करेगा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI