CTET 2022 December Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसंबर में सीटीईटी 2022 (CTET 2022) आयोजित करेगा. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर शुरू हो सकती है. सीबीएसई प्रत्येक वर्ष में दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के माह में आयोजित की जाती है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन देश भर के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी दो स्तरों पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. सीटीईटी (CTET) का पेपर 1 या प्राथमिक चरण कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए शिक्षण पद के लिए है और पेपर 2 या प्रारंभिक चरण कक्षा 6 से 8 के लिए है. दोनों परीक्षा ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.


इतने फीसदी अंक जरूरी
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना जरूरी है. जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी लाना जरूरी है. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है. सीटीईटी के पेपर 1 में 5 खंड होते हैं, जिसमें 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय सवाल होते हैं.


इतना देना होगा शुल्क
सीटीईटी परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. दोनों पेपरों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक परीक्षा के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें:


​​CIL Recruitment 2022: CIL में निकली मेडिकल एग्जीक्यूटिव सहित 66 पद पर वैकेंसी


​​SSB Recruitment 2022: 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, SSB में होगी 399 पद पर भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI