CBSE CTET 2022 Pre Admit Card Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 परीक्षा के प्री एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in. सीटीईटी प्री हॉल टिकट यहां से डाउनलोड किया जा सकता है.


दो शिफ्ट में होगा एग्जाम


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2022 या  जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी. एग्जाम सीबीटी मोड में होगा. परीक्षा की पक्की तारीख और शिफ्ट के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड से पायी जा सकेगी. हालांकि मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की.


क्लास के अनुसार देना होगा पेपर


जो कैंडिडेट्स क्लास 1 से 5 तक स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर वन देना होगा. जबकि जो कैंडिडेट्स क्लास 6 से 8 के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर टू देन होगा. वहीं जो उम्मीदवार दोनों कक्षा के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे. हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ये परीक्षा देते हैं.


अभी फाइनल नहीं हुई परीक्षा तारीख


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है. ऐसा अनुमान है कि जल्द ही परीक्षा तारीख जारी कर दी जाएगी. कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. एग्जाम डेट के साथ ही फाइनल एडमिट कार्ड भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इनके पीछे परीक्षा से संबंधित जरूरी डिटेल्स दिए होंगे.


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2022 के प्री एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: BPSC ने 68वीं प्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI