CTET 2023 Answer Key & Result Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जब से सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन कराया है, तब से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को नतीजों का और उससे पहले आंसर-की रिलीज होने का इंतजार है. इस बारे में ताजा अपडेट ये है की सीटीईटी 2023 परीक्षा की आंसर-की इसी हफ्ते जारी हो सकती है. अगर पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो एग्जाम होने के एक हफ्ते के अंदर आंसर-की रिलीज हो जाती है. इस प्रकार ये हफ्ता खत्म होने के पहले आंसर-की आ सकती है.


इस डेट पर हुआ था पेपर


बता दें कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 के दिन किया गया था. बोर्ड ने दो शिफ्ट में पेपर आयोजित किया था, पेपर वन और पेपर टू. सीटीईटी पेपर वन उनके लिए था जिन्होंने क्लास 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया था. उसी प्रकार पेपर टू या ईवनिंग शिफ्ट उन कैंडिडेट्स के लिए था जिन्होंने क्लास 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया था.


इतने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की सीटीईटी परीक्षा में कुल 29,03,903 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. इनमें से 15,01,719 कैंडिडेट्स पेपर वन में और 14,02,184 कैंडिडेट्स पेपर टू में शामिल हुए थे. रिलीज होने के बाद आंसर-की और रिजल्ट इस वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं – ctet.nic.in.


क्या जा सकता है कट-ऑफ


सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद ही कट-ऑफ की सही जानकारी मिलेगी पर औसत देखकर अंदाजा लगाने पर कुछ इस तरह का कट-ऑफ जाने की संभावना बन सकती है. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए सीटीईटी पास परसनटेज 55 प्रतिशत तक जा सकता है और कट-ऑफ पासिंग मार्क्स 150 में से 82 तक हो सकते हैं. वहीं जनरल कैटेगरी के लिए पास प्रतिशत 60 तक जा सकता है और कट-ऑफ पासिंग मार्क्स 150 में से 90 तक हो सकते हैं. बाकी सटीक जानकारी नतीजे जारी होने के बाद ही मिल पाएगी. 


यह भी पढ़ें: कोटा के कोचिंग सेंटर्स में अगले दो महीने नहीं होगा कोई टेस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI