CTET 2023: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आखिरी मौका आज, पढ़िए रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट
CBSE CTET 2023: सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट आज यानी 18 सितंबर 2023 है. इस तारीख तक नतीजे जारी हो सकते हैं.
![CTET 2023: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आखिरी मौका आज, पढ़िए रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट CTET 2023 Answer Key Objection Last Date Today 20 September at ctet.nic.in see result update CTET 2023: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आखिरी मौका आज, पढ़िए रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/e9157836b5f5238f01007bb38f2cba631695007184471140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE CTET 2023 Answer Key Objection Last Date: सीबीएसई की सीटीईटी यानी सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स शामिल होते हैं. काफी इंतजार के बाद इस परीक्षा की आंसर-की रिलीज हुई है और अब इस पर आपत्ति करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हों, लेकिन किसी वजह से ऐसा न कर पाए हों, वे आज के आज ऑब्जेक्शन कर दें. आज यानी 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को रात 11.59 बजे तक आपत्ति की जा सकती है.
इस वेबसाइट से करें ऑब्जेक्शन
सीबीएसई सीटीईटी 2023 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए आपको सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in.
ये प्रोविजनल आंसर-की है जिस पर मिले ऑब्जेक्शन के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. इसके बाद नतीजों का नंबर आएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
कब तक आएगा रिजल्ट
सीबीएसई सीटीईटी 2023 के नतीजों के विषय में बोर्ड ने अभी कोई पक्की जानकारी नहीं दी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट इस महीने के अंत तक यानी सितंबर के एंड तक आ सकता है. आंसर-की के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे और इस काम में अगले 10 से 12 दिन का समय लग सकता है.
लगेगा इतना शुल्क
सीबीएसई सीटीईटी 2023 आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए आपको प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क देना होगा. हर सवाल के लिए शुल्क 1000 रुपये है. अगर आपका चैलेंज स्वीकार हो जाता है यानी आपके द्वारा उठायी गई आपत्ति ठीक पायी जाती है तो पॉलिसी के हिसाब से फैसला लिया जाएगा और शुल्क वापस किया जा सकता है. आपत्ति गलत होने पर शुल्क वापसी की कोई सुविधा नहीं है.
आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: सिविल जज के पद पर करना चाहते हैं नौकरी तो आज ही करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)