CTET 2023 City Slip: सिटी अल्लोत्मेंट स्लिप जारी, 18 अगस्त को आएगा एडमिट कार्ड
CTET Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा के लिए सिटी अल्लोत्मेंट स्लिप जारी की है. जिसे उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
CTET Admit Card 2023 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटीईटी अगस्त 2023 परीक्षा के लिए तारीख और और सिटी अल्लोत्मेंट स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की भी मदद ले सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सीटीईटी परीक्षा के लिए फाइनल एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित होगी. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिन्होंने पहले ऑनलाइन परीक्षा का ऑप्शन चुना था. उम्मीदवारों को परेशानी ना हो इसलिए उनके निकटवर्ती शहर के ही सेंटर एलोट किए गए हैं.
बता दें कि सीटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल से लेकर 26 मई तक चली थी. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन सुधार विंडो 29 मई से लेकर 02 जून तक खोली गई थी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. इस वर्ष एग्जाम में करीब 32.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस साल परीक्षा 73 शहरों के 211 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
CTET Admit Card 2023 Date: इस तरह करें डाउनलोड
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर CTET 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदावर का सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदावर एडमिट कार्ड चेक करें व डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी, पढ़ने के लिए चुकानी होती है इतनी मोटी रकम, उड़ जाएंगे आपके होश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI