14 दिसंबर को CTET का एग्जाम और एडमिट कार्ड का पता नहीं, जानें कब होगी जारी?
इस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा, लेकिन अब तक कैंडिडेट्स के लिए ए़डमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर कैंडिडेट्स संशय की स्थिति में हैं.
CTET 2024 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट (CTET) 2024 परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा, लेकिन अब तक कैंडिडेट्स के लिए ए़डमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. इसे लेकर कैंडिडेट्स संशय की स्थिति में हैं. अब सवाल है कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे?
ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटेट (CTET) 2024 परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. दरअसल अब तक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी किया जाता रहा है. अब यह देखना मजेदार होगा कि सीटेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाता है?
वहीं, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
ये भी पढ़ें-
छात्रों के लिए एजुकेशन लोन लेना हुआ आसान, जानिए अब क्या होगी प्रक्रिया?
बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. सीटेट परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा I से V तक के शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII तक के शिक्षक बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-
पॉल्यूशन की वजह से इन राज्यों में नहीं खुलेंगे स्कूल, सिर्फ ऑनलाइन ही चलेंगी क्लासेज
ऐसा माना जा रहा है कि परिणाम जनवरी 2025 के अंत तक जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI