CTET 2021 Latest Update: सीबीएसई (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2021) के लिए प्री-एडमिट कार्ड (Pre Admit Card) जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों को लंबे समय से इसका इंतजार था. जिन उम्मीदवारों ने सीटेट 2021 के लिए आवेदन किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई के मुताबिक फिलहाल उन परीक्षार्थियों के प्री-एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिनकी परीक्षा 16 से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 1 जनवरी से 13 जनवरी 2022 तक होगी, उनके एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. 


क्या है प्री-एडमिट कार्ड? 


सीबीएसई के मुताबिक फिलहाल फेस 1 की परीक्षा आगामी 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए फिलहाल उम्मीदवारों के प्री-एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसमें उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख और एग्जाम सिटी के बारे में बताया गया है. जबकि परीक्षा से 2 दिन पहले फाइनल एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसमें परीक्षा केंद्र और परीक्षा का समय समेत वस्तृत जानकारी दी जाएगी. 


NHB Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास नेशनल हाउसिंग बैंक में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन


ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं प्री-एडमिट कार्ड 



  • उम्मीदवारों को प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाना होगा.

  • यहां होम पेज पर उन्हें प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा. 

  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा.  

  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. 


सिर्फ ऐसे उम्मीदवार ही डाउनलोड कर सकेंगे प्री-एडमिट कार्ड 


खास बात यह है कि प्री-एडमिट कार्ड केवल वे उम्मीदवार ही डाउनलोड कर पाएंगे, जिनकी परीक्षा पहले फेस यानी 16-31 दिसंबर तक होगी. इसके अलावा जिन लोगों की परीक्षा दूसरे फेस यानी 1 जनवरी से 13 जनवरी 2022 तक होगी, उनका प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होगा. ऐसे उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा और जल्द ही सीबीएसई दूसरे फेस के एडमिट कार्ड जारी कर देगा. 


यह होगा एग्जाम पैटर्न


सीटेट के पेपर I में कुल 150 प्रश्न आएंगे. इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज I, लैंग्वेज II, मैथमेटिक्स और एनवायरमेंटल स्टडीज से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा पेपर II में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी के 30, लैंग्वेज I के 30, लैंग्वेज II के 30 और मैथमेटिक्स/साइंस/सोशल साइंस के 60 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः HPSC Recruitment 2021: 437 लेक्चरर और फोरमैन इंस्ट्रक्टर पदों के लिए निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI