CTET Answer Key 2024: सीबीएसई ने जारी की CTET परीक्षा की आंसर की, इस डायरेक्ट लिंक के जरिए करें चेक
CTET Answer Key 2024 Out: सीबीएसई की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
CTET Answer Key 2024 Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट पर जाकर इन्हें चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक साइट ctet.nic पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. साथ ही डायरेक्ट लिंक की मदद भी ले सकते हैं.
उम्मीदवार सीटीईटी पेपर-1 व पेपर-2 की आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार इन आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.जिसके लिए लास्ट डेट 10 फरवरी 2024 तय की गई है. उम्मीदवार को हर सवाल के लिए 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. यदि ऑब्जेक्शन सही मिला तो ये राशि वापस कर दी जाएगी. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया गया था. ये एग्जाम देश भर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुआ था.
CTET Answer Key 2024 Released: कितने कैंडिडेट्स ने किया था पंजीकरण
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 के लिए 9,58,193 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि पेपर 2 के लिए 17,35,333 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. पेपर का आयोजन क्लास एक से लेकर 5 तक में पढ़ाने के लिए होता है. जबकि पेपर 2 का आयोजन क्लास 6 से लेकर 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए किया जाता है.
CTET Answer Key 2024 Released: कैसे चेक करें आंसर की
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: उसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे लिंक CTET Answer Key 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगे गए लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार के सामने उनकी आंसर की आ जाएगी.
- स्टेप 5: अभ्यर्थी आंसर की को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
ये रहा आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- हार नहीं मानूंगा...कैंसर में एक हाथ गंवाने के बाद भी 10वीं की परीक्षा दे रहा ये छात्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI