CTET Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के जरिए आयोजित होने वाली सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि CTET 2020 की नई परीक्षा डेट के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की गई है कि यह परीक्षा अब किस महीने और किस डेट में कराई जाएगी. आपको याद दिला दें कि जुलाई में आयोजित होने वाली CTET- 2020 की परीक्षा 05 जुलाई 2020 को ही आयोजित होनी थी, लेकिन अन्य परीक्षाओं की ही तरह सीटेट 2020 की परीक्षा भी कोविड-19 एपिडेमिक के कारण स्थगित कर दी गई थी.


CTET -2020 की नई परीक्षा तारीख के इंतजार में स्टूडेंट्स  


05 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा के स्थगित होने और नई डेट का ऐलान न होने से छात्र बड़े असमंजस में हैं. जबकि वहीँ यूजी की लास्ट ईयर और पीजी की लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए यूजीसी भी न्यू गाइडलाइन्स जारी कर चुका है जिसके अनुसार ये परीक्षाएं 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित किया जाना है.


एनटीए ने अपने जेईई मेन-2020 और नीट-2020 के नई एग्जाम डेट की भी घोषणा कर चुका है. कोविड-19 एपिडेमिक को ध्यान में रखते हुए एसएससी और यूपीएससी ने भी इस साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल या कैलेंडर जारी कर चुका है. ऐसी परिस्थिति में सीटेट-2020 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी चाहते हैं कि सीटेट 2020 की स्थगित हुई यह परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित की जाय.




दो लेवल पर आयोजित होती है CTET की परीक्षा:


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई, सीटेट की परीक्षा को दो लेवल पर आयोजित कराता है- पहला प्राइमरी लेवल पर और दूसरा उच्च प्राइमरी लेवल पर. प्राइमरी लेवल की परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए जबकि उच्च प्राइमरी लेवल की परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य माना जाता है.


सीटेट की दोनों लेवल की परीक्षाओं का यह है पैटर्न


सीटेट की दोनों लेवल की परीक्षाएं 150-150 अंकों की होती हैं. इसमें पहले लेवल की परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागागी, भाषा, गणित और एनवायरमेंटल स्टडीज से सम्बंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीँ लेवल दो के लिए चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागागी, भाषा, गणित और साइंस या  सोशल स्टडीज से सम्बंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. सीटेट की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI