CTET: सीबीएसई ने सीटीईटी को लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह इन दिशा-निर्देश को जरूर पढ़ लें. सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 28 व 29 दिसंबर को कराया जाना है. इस परीक्षा का आयोजन 243 शहरों में होगा. इस बार परीक्षा शहरों और केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवारों को कम से कम यात्रा करनी पड़े. इसके अलावा परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी के नियम के पालन को लेकर पर भी ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में 2.59 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.


परीक्षा देने से जाने से पहले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड जरूर अपने साथ रख लें. बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा आप एडमिट कार्ड पर अपना नाम, फोटो आदि जानकारी भी एक चेक कर लें. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के एक पहचान पत्र भी साथ लाना होगा. उम्मीदवार आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आई ला सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार अपनी पानी की बोटल, मास्क, सैनिटाइजर आदि ला सकते हैं.


इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की है मनाही
CTET पेपर 1 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे पहुंच जाना चाहिए. वहीं, CTET पेपर II में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम हाल तक दोपहर 12 बजे तक पहुंच जाएं. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे- स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, हेडफोन आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं है.


कितने अंक हैं जरूरी
सीटीईटी  की परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को 150 नंबरों में से 60 फीसदी अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 55 प्रतिशत है. जो 150 में से लगभग 82 अंकों के बराबर होती है. पार्ट-1 एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के पात्र होंगे. जबकि पार्ट-2 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार क्लास 6 से 8 तक पढ़ा सकेंगे.


यह भी पढ़ें-


​​Government Jobs: यहां निकली अकाउंटेंट के पद पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI